RR vs KKR: रियान पराग के सामने होगी रहाणे की टीम, कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें यहां

RR vs KKR
राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 26 मार्च को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में आईपीएल 2025 के छठे मैच में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें इस सीजन एक-एक मैच खेल चुकी है और दोनों ही को वहां हार का सामना करना पड़ा था। डिफेंडिंग चैंपियन KKR को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, RR को हाई-स्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रनों से हराया था। अब, RR और KKR दोनों ही गुवाहाटी में खेले जाने वाले इस मैच को अपने नाम करके सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। राजस्थान बनाम कोलकाता मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के हेड टू हेड के रिकॉर्ड में बारे में बताएंगे।
RR vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। दोनों ही टीमों ने अब तक 14-14 मैचों में जीत दर्ज की हैं। जबकि दो मैच का परिणाम नहीं निकला है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो राजस्थान और कोलकाता के बीच IPL 2024 में यहां एक मुकाबला खेला गया था। पिछले सीजन में खेले गए इस मैच का बारिश की वजह से कोई परिणाम नहीं निकल सका था।
RR vs KKR: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़ों के बारे में आपको बताएं तो इस वेन्यू पर अब तक IPL के कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 1 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को दो मुकाबलों में जीत नसीब हुई है, वहीं एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। टॉस जीतने वाली टीम यहां अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। वहीं हारने वाली टीम ने तीन मुकाबलों में बाजी मारी है। इस मैदान का हाईएस्ट टीम स्कोर 199/4 है, यह स्कोर 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ बनाया था। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।
यह भी पढ़ें
जिस मैदान पर भारत ने तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड, वह अब टूटने की कगार पर
हार के बाद लखनऊ के लिए आई अच्छी खबर, ये खिलाड़ी वापसी को तैयार
