
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
RR vs RCB Pitch Report: राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 में अपना अगला मुकाबला घर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें यहां पर ये इस सीजन का पहला मैच होगा। दोनों टीमों का अब तक इस सीजन अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें राजस्थान की टीम ने 5 मैच खेले हैं और उसमें से उन्होंने 2 में जहां जीत हासिल की है तो वहीं तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 5 मैच खेलने के बाद तीन को जीता है तो 2 में हार मिली है। ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों की नजरें जीत पर होगी जिसमें इस मैच की पिच पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।
जयपुर की पिच बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी करती मदद
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में खेले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्ले और गेंद दोनों के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिलता है। यहां पर 200 रनों का स्कोर पार करना टीमों के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। पिच पर मौजूद घास के चलते नई गेंद का सामना करना ओपनिंग बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है। वहीं बाउंड्री बड़ी होने की वजह से स्पिनर्स के खिलाफ भी बड़े शॉट खेलना यहां थोड़ा मुश्किल भरा रहता है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना अधिक पसंद करती है। इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 57 मैच खेले गए हैं, जिसमें 20 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं तो वहीं 37 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान की टीम जहां 14 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब हुई है तो वहीं आरसीबी की टीम ने 15 मुकाबले जीते हैं। वहीं 2 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला।
ये भी पढ़ें
PSL को लगा तगड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ धाकड़ बल्लेबाज, 2 रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
आंधी को देखकर मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स से बोले रोहित-कमबैक, बिजली की गति से भागा ये खिलाड़ी
