RR vs RCB Dream11 Prediction: विराट कोहली या संजू सैमसन किसे बनाएं कप्तान? इन 11 प्लेयर्स को दें अपनी टीम में जगह

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
RR vs RCB Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का 28वां लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम इस सीजन अपना पहला मुकाबला जयपुर के मैदान पर खेलने उतरेगी जिसमें उसकी कोशिश जीत हासिल करने पर होगी। वहीं अभी तक राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें तीन में हार का सामना करना पड़ा है तो सिर्फ 2 को जीतने में कामयाब हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को लेकर बात की जाए तो उनका भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला है, जिसमें वह 5 मुकाबले खेलने के बाद तीन में जीते हैं, जबकि 2 में उन्होंने हार का सामना किया है। ऐसे में हम आपको इस मैच को राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच होने वाले इस मुकाबले की संभावित Dream11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
चार बल्लेबाजों और तीन गेंदबाजों को दें अपनी टीम में जगह
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेले जाने वाले इस मैच की ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के तौर पर फिल साल्ट के अलावा संजू सैमसन को अपनी टीम में चुन सकते हैं। वहीं अपनी इस ड्रीम11 टीम में आप चार बल्लेबाजों को जगह दे सकते हैं इसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग का नाम शामिल है। ऑलराउंडर प्लेयर्स के ऑप्शन में आप क्रुणाल पांड्या और नितीश राणा को चुन सकते हैं, जबकि प्रमुख गेंदबाजों में जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और जोफ्रा आर्चर को चुन सकते हैं। आप अपनी इस टीम में कप्तान के रूप में विराट कोहली को चुन सकते हैं, जिनका बल्ले से अब तक ये सीजन अच्छा रहा है, वहीं उपकप्तान आप यशस्वी जायसवाल को बना सकते हैं।
RR vs RCB मैच की ड्रीम11 टीम
फिल साल्ट, संजू सैमसन, विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), रियान पराग, क्रुणाल पांड्या, नितीश राणा, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, जोफ्रा आर्चर।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों का ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में यहां पर हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें राजस्थान और आरसीबी के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 5 मैचों में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने नाम किए हैं तो वहीं आरसीबी की टीम 4 मैचों को जीतने में कामयाब हुई है।
ये भी पढ़ें
बिना एक भी मैच खेले पूरे सीजन से बाहर हुआ घातक खिलाड़ी, गुजरात टाइंटस को लगा तगड़ा झटका
इस खिलाड़ी ने एक झटके में तोड़ डाला अश्विन का रिकॉर्ड, हासिल किया नंबर-1 का ताज
