RRB पैरामेडिकल परीक्षा की तारीख घोषित, एडमिट कार्ड जल्द, ऐसे करें डाउनलोड, आधार-सत्यापन को लेकर अहम नोटिस भी जारी
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा की तारीख (RRB Paramedical Exam 2025) घोषित कर दी है। एग्जाम सीबीटी मोड में देशभर के विभिन्न शहरों में 28, 29 और 30 अप्रैल 2025 को आयोजित होंगे। उम्मीदवार आरआरबी के क्षेत्रीय ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। विभिन्न पदों पर भर्ती होने वाली है। एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप के लिए संभावित तिथि भी सामने आ चुकी है।
कैंडीडेट्स की सहायता के लिए हेल्पडेस्क का गठन भी किया गया है। परीक्षा से जुड़ी समस्याओं के लिए 7996104111 पर संपर्क कर सकते हैं। यह सुविधा सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक परीक्षा से 10 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी होगा। वहीं 4 दिन पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे। मतलब आज प्रवेश पत्र आरआरबी जारी कर सकता है। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर CEN 04/2024 पैरामेडिकल परीक्षा एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- स्क्रीन पर हॉल टिकट नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ में प्रवेश पत्र को डाउनलोड जरूर करें।
आधार वेरिफिकेशन को लेकर नोटिस जारी
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आधार सत्यापन से संबंधित अहम नोटिस जारी किया है। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले यूआईडीएआई सिस्टम में आधार को अनलॉक करने का निर्देश दिया है। ताकि एग्जाम सेंटर पर कोई परेशानी न हो। यदि आपने आवेदन के दौरान आधार विवरण नहीं डाला है तो परीक्षा केंद्र पर आधार या ई-आधार की सत्यापित फोटोकॉपी लेकर जरूर लेकर आयें। जिनका आधार नहीं है, वे ऑरिजिनल वैध फोटो आईडी के साथ इसकी रंगीन फोटो कॉपी ला सकते हैं। दिशानिर्देशों का अनुपालन न करने पर एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।
