Rs 37 Lakh Looted From Businessman In Khairthal. – Alwar News राजस्थान By On Dec 13, 2024 {“_id”:”675abd527dc8a463b805e35b”,”slug”:”rs-37-lakh-looted-from-businessman-in-khairthal-the-scoundrels-ran-away-on-a-bike-alwar-news-c-1-1-noi1339-2409004-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Alwar News: खैरथल में व्यापारी से 37 लाख की लूट, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Amar Ujala यह भी पढ़ें UK Elections 2024: चुनाव में मिली करारी हार, ऋषि सुनक ने… Jul 5, 2024 पटाखा फोड़ने के विवाद में खूनी संघर्ष, जमकर चले ईंट-पत्थर,1… Oct 25, 2022 विस्तार अलवर के खैरथल में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। आए दिन बदमाश किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक घटना खैरथल के रेलवे स्टेशन के पास घटी। इसमें एक कारोबारी से करीब 37 लाख के सोने के आभूषण और नकदी लूट ली गई । Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं अलवर के शिवाजी पार्क निवासी पीड़ित व्यापारी नवीन खंडेलवाल ज्वैलरी की दुकानों में सोने के आभूषणों की सप्लाई का काम करते हैं। उनके साथ ये घटना घटी है। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि वो सुबह जयपुर भटिंडा पैसेंजर ट्रेन से खैरथल गए थे। खैरथल में अपना काम खत्म करने के बाद वे नवीन बावल (हरियाणा) गए। वहां से नगदी लेकर वापस शाम चार बजे खैरथल पहुंचे ।खैरथल में कुछ और रुपयों का कलेक्शन किया। फिर यहां से करीब आधा किलो सोने के आभूषण लिए जो अपने बेग में उन्होंने रख लिए। व्यापारी नवीन खंडेलवाल शाम सात बजे वापस अलवर आने के लिए खैरथल रेलवे स्टेशन के रास्ते पर चल दिए। जब वे चूड़ी मार्केट के सामने रेलवे लाइन पार करके प्लेटफार्म दो पर पहुंचे, तब दो युवकों ने उनको रोका। युवक जयपुर जाने के लिए ट्रेन के बारे पूछने लगे। तब अचानक दो बदमाशों ने उनका बेग लेने का प्रयास किया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तब बदमाशों ने देशी कट्टा निकाल लिया। व्यापारी ने जब शोर मचाया तो बदमाशों ने हथियार दिखाकर उनको दूर किया। बेग छीनने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। व्यापारी के अनुसार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है जबकि इनका तीसरा साथी बाइक स्टार्ट करके खड़ा हुआ था।लूट के बाद दोनों बदमाश उस बाइक पर बैठ कर भाग गए। पुलिस के अनुसार वो पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। Source link Like0 Dislike0 20545600cookie-checkRs 37 Lakh Looted From Businessman In Khairthal. – Alwar Newsyes
Comments are closed.