वल्ला स्थित पानी की टंकी पर चढ़ा युवक।पंजाब में भगवंत मान की सरकार में इंसाफ के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता को ही वीरवार सुबह वल्ला स्थित टंकी पर चढ़ना पड़ा। अभी तक वह टंकी पर चढ़ा हुआ है और पुलिस उसे मनाने में जुटी है। टंकी पर चढ़े युवक की पहचान धर्मेंद्र नाम के युवक के रूप में हुई है। वहीं जंडियाला गुरु थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची है।गांव मियांपुर के मौजूदा पंचायत मैंबर प्रदीप सिंह ने जानकारी दी कि टंकी पर चढ़ा युवक कोई और नहीं, खुद AAP नेता है। बीते दिनों उसने पंचायत में हो रहे कामों की जानकारी लेने के लिए RTI का प्रयोग किया था। जिसके बाद बीती 30 मई को उसके साथ मारपीट की गई। उस पर तीखे हथियारों से हमला किया गया और उसके केसों की बेअदबी भी की गई। उसने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन आज तक उसे इंसाफ नहीं मिला और ना ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की।पुलिस पहुंची मनाने के लिएघटना की जानकारी मिलने के लिए जंडियालागुरु की पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह से ही युवक को नीचे उतारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस लगातार उसके संपर्क में है और उसे मनाने की कोशिशों में जुटी हुई है। लेकिन टंकी पर चढ़ा धर्मेंद्र लगातार इंसाफ की मांग कर रहा है।

Comments are closed.