Ruckus In Hisar Church A Day Before Christmas, Dispute Over Burial Of Dead Body, Police Had To Be Called – Amar Ujala Hindi News Live

कब्र को खोदते लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिसार चर्च में क्रिसमिस की तैयारियों से पहले चर्च परिसर में बने कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर हंगामा हो गया। मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस की मौजूदगी में कब्र तैयार कराई गई। पुलिस बल की तैनाती में ही शव का अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार महाबीर कालोनी में रहने वाली इसाई समुदाय की एक महिला का मंगलवार की तड़के निधन हो गया।

Comments are closed.