Ruckus In Rohtak Zila Parishad Meeting, Councillors Clashed With Each Other, Agenda Sent By Ceo Cancelled – Amar Ujala Hindi News Live

रोहतक जिला परिषद की बैठक
– फोटो : संवाद
विस्तार
रोहतक जिला परिषद की बैठक में हंगामा हो गया। न केवल पार्षद, बल्कि चेयरमैन व वाइस चेयरमैन भी आपस में भिड़ गए। चार घंटे विकास कार्यों के एजेंडे पर फैसला नहीं हो सका। वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में 14 में से 9 पार्षद पांच सदस्यीय कमेटी के नेतृत्व में हाउस चलाने की बात पर अड़े गए, जबकि चेयरमैन बोली, सभी के काम होंगे। नहीं तो बैठक नहीं चलेगी। आखिर में सीईओ ने कानूनी राय लेने की बात कही और चेयरमैन ने बैठक खत्म कर दी।
Trending Videos
प्रदेश की सियासी राजधानी रोहतक की जिला परिषद में 14 पार्षद हैं, जिसमें भाजपा की महिला पार्षद मंजू हुड्डा चेयरमैन हैं। वाइस चेयरमैन अनिल कुमार का दावा है कि उनके साथ 9 पार्षदों का बहुमत है। उनके वार्डों में विकास नहीं हो रहा है। चेयरमैन का कहना है कि पार्षद पिछली बैठक में हस्ताक्षर करके नहीं गए, इसलिए चार करोड़ के काम रुक गए। इसमें उनकी गलती नहीं है। दो माह के विवाद के बाद शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक हुई।
बैठक में वाइस चेयरमैन ने प्रस्ताव रखा कि हाउस में उनके पास बहुमत है। ऐसे में नौ पार्षद पांच सदस्यीय कमेटी का गठन करने का प्रस्ताव रखते हैं। साथ ही बहुमत से फैसला लेते हैं कि पिछले दो मीटिंग में जो विकास कार्यों के प्रस्ताव पास हुए हैं, वे रद्द किए जाते हैं। सीईओ की तरफ से दिए एजेंडे को रद्द किया जाता है। पार्षद अपने-अपने काम दें। चेयरमैन ने इस पर आपत्ति जताई, बोली ऐसा नहीं चलेगा। बैठक की अध्यक्ष वे हैं, उनकी अनुमति से ही नए एजेंडे आ सकते हैं। किसी भी वार्ड के काम को रद्द नहीं किया जाएगा। इस बात को लेकर काफी हंगामा हो गया।

Comments are closed.