Rudraprayag Gaurikund Highway 70 Meter Long Bailey Bridge Is Ready In Kund Trial Is Also Successful – Amar Ujala Hindi News Live

कुंड में बैली ब्रिज बनकर हुआ तैयार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केदारघाटी और केदारनाथ को जोड़ने वाले रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंड में मंदाकिनी नदी पर 70 मीटर स्पान का बैली ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। इस पुल पर वाहनों के संचालन का ट्रायल भी सफल रहा है। यात्राकाल में इसी पुल से वाहनों का संचालन किया जाएगा। दूसरी तरफ हाईवे सुधारीकरण के तहत पहले चरण में कुंड से भीरी के बीच पैच भरने का काम शुरू कर दिया गया है।

Comments are closed.