Rupauli Assembly By-election Result: Contest Between Bima Bharti, Kaladhar Mandal, Shankar Singh; Jdu, Rjd – Amar Ujala Hindi News Live
08:47 AM, 13-Jul-2024
Rupauli Vidhan Sabha Bye Election Live: रूपौली उपचुनाव का फैसला आज; मतगणना जारी, इन दिग्गजों के बीच है टक्कर
पूर्णिया के रूपौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से ही शुरू हो चुकी है। पूर्णिया कॉलेज में मतगणना हो रही है। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कुल 12 राउंड में वोटों की गिनती होगी। इसके लिए 28 टेबल लगाए गए हैं। आज राजद प्रत्याशी बीमा भारती, जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह समेत 11 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला हो जाएगा। इस सीट पर 54.25 प्रतिशत मतदान हुआ था। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी बीमा भारती को अपना समर्थन दिया है। दूसरी तरफ, इस सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड ने प्रत्याशी उतारा है तो सामने चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बागी शंकर सिंह ने भी ताल ठोक रखा है। जदयू को चिराग की पार्टी का कितना साथ मिलता है, यह यहां बड़ा सवाल है। भाजपा यह सीट जीतना चाहती है। नीतीश भी। नीतीश ने तो कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा को बिहार आते ही इस काम में लगा दिया था। आज ही तय हो जाएगा कि प्रतिष्ठा किसकी रहती है और किसकी जाती है?

Comments are closed.