Russian Girl Reached Baba Khatu Shyam After Her Wish Was Fulfilled This Incident Happened With Youtuber Koko – Amar Ujala Hindi News Live

रशियन यूट्यूबर कोको
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बाबा खाटूश्याम मंदिर देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है। दूर-दूर से भक्त बाबा श्याम के दरबार में पहुंचते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक रशियन लड़की बाब खाटूश्याम के दरबार पहुंची है। वहां जाने से पहले उसने एक वीडियो शेयर कर बताया, वह पहले एक बार और खाटूश्याम जा चुकी है। जहां उसने बाबा श्याम से मन्नत मांगी थी, जो आते ही पूरी हो गई है। यह कोई चमत्कार से कम नहीं हुआ मेरे साथ, इसलिए मैं एक बार फिर से बाबा श्याम के दर्शन करने जा रही हूं।
बाबा श्याम की नगरी खाटूश्याम में न केवल देश से बल्कि विदेशों से भी भक्त आते हैं। इसी क्रम में एक रशियन लड़की भी जब भारत घूमने आई तो वह राजस्थान के सीकर में पहुंचकर श्याम के दरबार में गई, जिसका वीडियो भी उसने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। रशियन लड़की ने अपनी वीडियो में बताया कि एक बार जयपुर गई थी, तभी मैंने वहां बाबा खाटूश्याम के मंदिर के बारे में सुना, जब मैं वहां पहुंची तो मैंने एक ब्लॉग बनाया और बाबा श्याम से मन्नत मांगी की अगर मेरा यूट्यूब चैनल चल गया तो मैं फिर से वहां आउंगी। उसके बाद मेरा वह ब्लॉग खूब चला। उस वीडियो में आठ लाख से ज्यादा व्यूज आ गए। उसने आगे कहा कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि यह खाटूश्याम बाबा की वजह से है।
यहां का पेड़ा काफी फेमस
रशियन यूट्यूबर एक बार फिर से बाबा श्याम की नगरी खाटूश्याम पहुंची। जहां उसने एक वीडियो बनाई और कई प्रसाद की दुकानें दिखाईं। साथ ही बताया कि यहां का पेड़ा काफी फेमस है और मैं इसे अपने दोस्तों के लिए ले जाऊंगी। उसके बाद उसकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि, रशियन लड़की यूट्यूबर को खाटू गए हुए कुछ महीने हो गए हैं, लेकिन अभी भी उसकी वहां जानें की वीडियो अभी भी वायरल हो रही है।
कोको के साथ ये हुआ था कांड
बता दें कि इस रशियन यूट्यूबर का नाम कोको है। इनका यूट्यूब पर चैनल है, जिसका नाम KOKO IN INDIA है। बीते कुछ महीने पहले यह चर्चा में तब आई थी, जब दिल्ली में घूमते समय ब्लॉग शूट करते समय कुछ लड़कों ने इनके साथ छेड़खानी कर दी थी, जिसके बाद यह मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था।

Comments are closed.