Russia’s Potash Fertilizer Will Add Sweetness To Himachal’s Apples, Gardeners Bought Them Readily – Amar Ujala Hindi News Live

खाद(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रूस से लाई लवणनुमा म्यूरेट ऑफ पोटाश खाद हिमाचल के सेब के फलों में मिठास घोलेगी। इंडियन पोटाश लिमिटेड ने रूस से आयात कर इसकी एक खेप हिमाचल भेजी है। इसे बागवानों ने हाथोंहाथ उठा लिया। अब नई सप्लाई का इंतजार है। इसे हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी मार्केटिंग एवं कंज्यूमर फेडरेशन (हिमफेड) ने मंगवाया।

Comments are closed.