
टीम इंडिया
Champions Trophy Final: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। अब दूसरी टीम का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के लाहौर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल जारी है, जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, उसका भारत से मुकाबला होगा। टीम इंडिया को किस टीम का सामना करने में आसानी होगी। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में से कौन सी ऐसी टीम होगी, जिससे भारतीय टीम आसानी से मुकाबला जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत जाएगी।
टीम इंडिया ने अभी तक जीते हैं अपने सारे मैच
आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला है। यहां तक पहुंचने के लिए टीमों को अपने कई मैच जीतने होते हैं, तब खिताबी मैच खेलने का मौका मिलता है। भारतीय टीम ने ऐसा ही किया है। भारत ने पहले अपने सभी लीग मैच जीते और इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़त हुई, जहां भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है। इस बीच अगर फाइनल की बात करें तो न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका तगड़ी टीमें हैं, दोनों में से कोई भी फाइनल में पहुंच सकता है।
साउथ अफ्रीका ने अब तक दुबई में नहीं खेला है एक भी मैच
अगर भारत के लिहाज से देखें तो साउथ अफ्रीका आसान टारगेट हो सकती है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा, क्योंकि टीम इंडिया फाइनल खेल रही है। भारत ने जहां अपने सारे मुकाबले दुबई में ही खेले हैं, वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी एक मैच वहां खेल चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड एक ही ग्रुप में थे, इसलिए इन दोनों के बीच आखिरी लीग मैच दुबई में ही हुआ था। जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। वहीं बात अगर साउथ अफ्रीका की करें तो इस टीम ने अभी तक दुबई में कोई भी मैच नहीं खेला है, इसलिए अगर साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में आती है तो दुबई उनके लिए बिल्कुल नया स्टेडियम और पिच होगी।
दुबई के माहौल में ढल चुकी है भारतीय क्रिकेट टीम
भले ही आईसीसी ने सेमीफाइनल में नई पिच दी हो और हो सकता है कि फाइनल के लिए भी यही प्लानिंग हो, यानी पिच नई हो सकती है, लेकिन दुबई का माहौल और वहां का वातावरण साउथ अफ्रीका के लिए नया होगा। भारतीय टीम की अब वहां की आवोहवा की आदत हो गई है। इससे पहले टीम इंडिया ने पिछले ही साल यानी 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को पीटा था। इसलिए भारतीय टीम पास मनोवैज्ञानिक बढ़त भी होगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम भारत को कई बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में मात देती आई है। ये भी ध्यान रखना होगा।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली ने ICC Rankings में लगाई लंबी छलांग, रोहित शर्मा को हुआ जबरदस्त नुकसान

Comments are closed.