Sagar:जमीन विवाद में छोटे भाई को बाइक से रौंद कर मार डाला, बड़े भाई ने पत्नी और बेटे संग की वारदात – Sagar: Younger Brother Was Killed In Land Dispute, Elder Brother Along With Wife And Son Killed Him

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सागर जिले के बीना में भानगढ़ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की बाइक से रौंद कर हत्या कर दी। घटना भानगढ़ के जौध गांव में हुई। बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई को तेज रफ्तार बाइक से रौंद कर मार डाला।
मृतक की पत्नी सहोदरा का आरोप है पति प्रकाश अहिरवार पट्टे की जमीन पर पक्का मकान बना रहे थे। इसी को लेकर बात करने के लिए उसका बड़ा भाई गंगाराम अपनी पत्नी मलिरिया बाई के साथ आ गया। मृतक की पत्नी सहोदरा ने इसका विरोध किया, तो जेठ और भाभी ने मारपीट शुरू कर दी, फिर भाभी ने प्रकाश के दोनों हाथ पकड़ लिए और बड़े भाई गंगाराम ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
रिपोर्ट लिखाने जा रहा था तब हमला
इस हमले व मारपीट की रिपोर्ट प्रकाश अहिरवार अपनी पत्नी सहोदरा बाई के साथ पुलिस चौकी में लिखाने जा रहा था। इसकी खबर लगते ही आरोपी गंगाराम अपने बेटे गोलू के साथ पीछा करते हुए आ गया। फिर हिन्नौद और जौध गांव के बीच पहुंचते ही प्रकाश के भतीजे गोलू ने तेज रफ्तार बाइक से पीछे से प्रकाश को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से प्रकाश जमीन पर गिर गया। इसके बाद प्रकाश के भतीजे गोलू और बड़े भाई ने पेट के ऊपर से कई बार बाइक निकाली। जिसके चलते प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी रोती बिलखती रही लेकिन तीनों ने उसकी बात नहीं मानी और प्रकाश की जान ले ली।

Comments are closed.