Sagar Bina-jhansi Railway Segment, Elderly Pushes A Passenger From Running Train – Amar Ujala Hindi News Live

बीना में बुजुर्ग ने यात्री को धक्का दे दिया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीना-झांसी रेल खंड पर सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में मामूली विवाद के बाद 70 वर्षीय बुजुर्ग ने एक यात्री को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। धक्के से गिरकर यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना बीना जीआरपी थाना अंतर्गत आगासौद और करौंदा रेलवे स्टेशनों के बीच घटित हुई। बीना जंक्शन जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया के अनुसार, मृतक मिराज, निवासी सीतापुर, उत्तर प्रदेश, अपने चाचा असीम के साथ हैदराबाद से लखनऊ की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान ट्रेन में गेट पर खड़े होने को लेकर उसका एक अन्य यात्री से विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते 70 वर्षीय आरोपी ने मिराज को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया।
ट्रेन से गिरने के बाद मिराज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत उपचार के लिए झांसी ले जाया गया। हालांकि, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बीना से जीआरपी जवान मौके पर पहुंच गए। घटना के समय यात्रियों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Comments are closed.