Sagar: Father Who Murdered The Three And A Half Month Old Innocent Daughter Was Arrested By Police From Mumbai – Amar Ujala Hindi News Live

अपनी ही बेटी को मार डाला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सागर जिले की बहेरिया थाना पुलिस ने साढ़े तीन माह की मासूम बेटी की हत्या करने वाले पिता को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। दरिंदे पिता ने मासूम का गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसे खेत में दफना दिया था।
बता दें कि ग्राम चनाटोरिया में सोते समय साढ़े तीन माह की बच्ची की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी। दूसरे दिन बच्ची के शव को दफना दिया गया। पुलिस के मुताबिक घटना के दूसरे दिन 25 मई 2024 को फरियादिया आरती पति घनश्याम राठौर निवासी चनाटोरिया केरवना थाना बहेरिया ने अपनी साढ़े तीन माह बच्ची के मृत होने की सूचना दी थी। बताया कि 24 मई की रात करीब 11 बजे पति, मैं और साढ़े तीन माह की बेटी सो रहे थे। रात करीब 2.30 बजे मैं और मेरा पति घनश्याम सोकर उठे तो देखा कि बेटी लक्ष्मी बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी है। मामले की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को दी। रिश्तेदारों को बताया। इजिसके बाद 25 मई की सुबह बेटी के शव को तालाब के पास दफना दिया था। बेटी की मौत पर मुझे संदेह है। इस पर मर्ग कायम कर जांच की गई। पुलिस ने बच्ची के शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया।
पीएम रिपोर्ट में मुंह दबाने से दम घुटने से बच्ची की मौत होना कारण सामने आया। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। जांच में सामने आया कि बच्ची की हत्या उसके ही पिता घनश्याम राठौर ने की थी।
आरोपी घटना के बाद से फरार चल था। जिसकी तलाश हेतु पुलिस ने कई जगह दबिश दी गई किन्तु सफलता नहीं मिली थी। सायबर सेल की मदद से आरोपी घनश्याम पिता हरप्रसाद राठौर (32) निवासी ग्राम कुमेरिया परसोरिया वर्तमान निवासी चनाटोरिया को पांच जुलाई को मानखुर्द मुंबई से मुंबई पुलिस की सहायता से गिरप्तार किया गया।

Comments are closed.