Sagar: Forest Department Searched The Bungalow Of Former Mla, Seized Skins And Horns Of 45 Wild Animals – Amar Ujala Hindi News Live

पूर्व विधायक के घर सर्चिंग में मिली बाघ की खाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बंडा के पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के सदर बाजार स्थित बंगले पर सोमवार को वन विभाग की संयुक्त टीम ने सर्चिंग की। इस दौरान राठौर परिवार के पास 45 वन्यजीवों की रजिस्टर्ड खालें, सींग और ट्रॉफियां बरामद हुईं। इनमें बाघ, तेंदुआ, काला हिरण, चौसिंगा, सांभर और चिंकारा सहित अन्य वन्यजीवों के अवशेष शामिल हैं। जांच में इन वस्तुओं के वैधानिक दस्तावेज भी पाए गए।

Comments are closed.