Sagar Girl Died After Falling From School Auto Vehicle Went Out Of Control While Trying To Save Stray Cattle – Madhya Pradesh News

ऑटो से गिरकर बच्ची की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सागर जिले में सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशी जहां किसानों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं। वहीं, सड़कों पर वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। इन मवेशियों के कारण आए दिन सड़कों पर हादसे हो रहे हैं।
बता दें कि मंगलवार को सागर के बीना में खुरई रोड पर स्थित ढुरुवा गांव के पेट्रोल पंप के पास मवेशियों को बचाने के चक्कर में स्कूली बच्चों से भरा एक ऑटो का संतुलन बिगड़ने से उसमें बैठी एक छात्रा गिर गई, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार, बीना के बारधा गांव से ऑटो क्रमांक एमपी-15 जेडएफ-4934 में रोजाना गांव के बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए बीना आते हैं। मंगलवार को स्कूली बच्चों को लेकर ऑटो चालक बीना आ रहा था। ढुरुवा गांव के पेट्रोल पंप के पास मवेशियों को बचाने के चक्कर में जैसे ही ऑटो चालक ने अपने ऑटो को तेज रफ्तार में घुमाया तो उसमें बैठी परिधि पिता महेश साहू (नौ) गिर गई और उसे गर्दन में गंभीर चोटें आई। बच्ची को तत्काल बीना सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को मिली तो वह अस्पताल पहुंचे। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मामले में बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर टीम को अस्पताल भेजा गया है। बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी।

Comments are closed.