Sagar News: A Huge Fire Broke Out In The Wheat Crop Standing In The Farmer’s Field – Madhya Pradesh News
सागर जिले के जैसीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पठा में शनिवार दोपहर 1:00 बजे किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। फसल में आग लगी देख बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के प्रयास शुरू किया, लेकिन तेज हवाए चलने की वजह से आग ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं किसान ने फसल का ट्रैक्टर से कटाव कर आग को आगे फैलने से रोका, लेकिन तब तक एक बड़ी क्षेत्र की गेहूं की फसल आग में जलकर खाक हो गई।
ये भी पढ़ें- जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं का अपमान, बनाई आपत्तिजनक रील, जैन समाज में आक्रोश, FIR की मांग
जानकारी के मुताबिक ग्राम पठा के रामआसरे चतुर्वेदी के 9 एकड़ के गेहूं के खेत में आग लगी थी, जिसमें लगभग 6 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई। वहीं आग लगने का कारण अज्ञात है। बता दें कि लगभग पांच साल पहले भी इन्हें किसान के खेत में आग लगी थी। तब भी फसल जलकर खाक हुई थी, जिससे किसान को बड़ा नुकसान हुआ था।
