Sagar News: A Minor Going To Work As A Laborer Fell From Tractor-trolley Death – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की ट्रॉली का पहिया चढ़ने से मौत हो गई। वह ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर मजदूरी करने जा रहा था। इस दौरान ट्रॉली से गिरते ही उसके ऊपर से पहिया निकल गया, जिससे वह अचेत हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत होग गई।
जानकारी के अनुसार 16 साल का रामअवतार पिता लखन अहिरवार सुबह घर से मजदूरी के लिए निकला था। वह चांदपुर से बलेह धनगौर तक बनने वाले सीसी रोड़ निर्माण कार्य में 15 दिन से मजदूरी कर रहा था। वह अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर में लगी ट्रॉली में बैठकर जा रहा था। इस दौरान खैरा तिगड्डे के पास ब्रेकर पर ट्रैक्टर उछल गया, जिससे वह ट्रॉली के टायर के नीचे जा गिरा और टायर उसके पेट पर से गुजर गया।
निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा गंभीर हालत में उसे बलेह के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे रहली रेफर कर दिया। लेकिन, निर्माण एजेंसी के लोग उसे इलाज कराने की जगह उसके घर छोड़कर चले गए। इसके बाद परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर संदीप असाटी ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Comments are closed.