Sagar News: Branch Manager Of Private Bank, Who Cheated People Of Lakhs Of Rupees In The Name Of Rd And Fd – Madhya Pradesh News

ठगी करने वाले ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार करने पहुंची टीम
विस्तार
सागर जिले की रहली पुलिस ने ग्राहकों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए ठगने वाले एक प्राइवेट बैंक के शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है ताकि ठगी से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके।
जानकारी के अनुसार, रहली थाना क्षेत्र में पुलिस थाने के पास स्थित एक कॉम्प्लेक्स में एलजेसीसी नाम का एक प्राइवेट बैंक संचालित होता था। इस बैंक में रहली और आसपास के क्षेत्रों के कई ग्राहक जुड़े हुए थे। बैंक अपने ग्राहकों से आरडी और एफडी के रूप में राशि जमा करता था। ग्राहकों ने बैंक की नीतियों पर भरोसा कर बड़ी रकम जमा कराई, लेकिन जब रकम वापस लेने का समय आया, तो बैंक के अधिकारी और कर्मचारी बैंक बंद कर फरार हो गए। बैंक में पैसा जमा करने वाले जब राशि निकालने पहुंचे, तो उन्हें ताला लगा हुआ मिला।
ग्राहकों को ठगे जाने का एहसास होते ही मामले की शिकायत रहली पुलिस थाने में की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एलजेसीसी बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक राज, और अन्य कर्मचारी संजय मिश्रा एवं सुषमा मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कीं।
रहली थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को कार्रवाई करते हुए शाखा प्रबंधक अशोक राज को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब उससे रिमांड पर पूछताछ कर रही है ताकि अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा सके। शेष आरोपियों की तलाश जारी है, और पुलिस का कहना है कि जल्द ही उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.