Sagar News: Fire Broke Out In An Old Sleeper Coach Parked In The Warehouse Of Bina Junction – Madhya Pradesh News
सागर जिले के बीना जंक्शन के मालगोदाम के पास उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक एक स्लीपर बोगी में आग लग गई और उससे ऊंची-ऊंची आग की लपटें निकलने लगीं। रेल की बोगी में लगी आग और धुएं का बवंडर देखकर कुछ लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन जीआरपी तथा स्थानीय नगर पालिका प्रशासन को दी। आग की सूचना मिलते ही नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची, जिसने मौके पर पहुंचकर बोगी में लगी आग को बुझाया। बताया जा रहा है यह स्लीपर कोच बोगी करीब चार साल से यहीं पर खड़ी हुई है।

Comments are closed.