Sagar News: Grandson Kills Grandmother By Pelting Stone In Sagar – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On Apr 13, 2025 सागर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का एक और मामला सामने आया। एक पोते ने अपनी वृद्ध दादी के सीने और सिर पर पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया। यह जघन्य वारदात सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के पलोह गांव से सामने आई है। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हमले के पीछे क्या वजह रही पुलिस तहकीकात कर रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ये भी पढ़ें- स्वाभाविक मौत को बना दिया हादसा, संबल योजना में चार लाख का खेल, नपा कर्मचारी और युवक पर FIR सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र के केसली थाना के ग्राम पलोह में शनिवार की दोपहर 3:00 बजे एक पोते ने अपनी ही दादी की बेरहमी से पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। केसली पुलिस थाना प्रभारी हरिराम मानकर ने बताया कि केसली थाना क्षेत्र के ग्राम घाना पलोह में शनिवार की दोपहर गांव में अपने घर के आंगन में महेंद्र उर्फ चतुर्भुज पिता गदूं उर्फ गंधर्व अहिरवार उम्र 28 वर्ष ने अपनी 80 वर्षीय दादी संतो बाई उर्फ शांति बाई पति रम्मू उर्फ पूरन अहिरवार के सिर और सीने पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी। मौके से फरार हो गया पुलिस ने महेंद्र उर्फ चतुर्भुज के ऊपर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस वारदात के पीछे क्या कारण थे। यह आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सामने आ पाएंगे। यह भी पढ़ें जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर भाषण के दौरान मारी… Jul 8, 2022 omg know magical health benefits of drinking clove milk for… Sep 28, 2024 Source link Like0 Dislike0 25690300cookie-checkSagar News: Grandson Kills Grandmother By Pelting Stone In Sagar – Madhya Pradesh Newsyes
Comments are closed.