
आरोपी गिरफ्तार
विस्तार
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में वेलेंटाइन-डे की रात किसी से बात करने के शक में प्रेमिका से मारपीट करने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाने लाकर आरोपी से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपराध का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार 14 फरवरी की रात बाघराज वार्ड निवासी 19 वर्षीय युवती के साथ एक युवक ने मारपीट की थी। मारपीट में आरोपी ने युवती के सिर पर पत्थरों से कई वार किए थे। जिसमें पीड़िता को गंभीर चोट आई थी। गंभीर हालत में उसे बीएमसी में भर्ती कराया गया।

Comments are closed.