Sagar News: Railway Track Buried Under Debris Near Girwar Station Due To Heavy Rain – Amar Ujala Hindi News Live

ट्रैक से मलबा हटाने में जुटे रेलवे कर्मचारी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सागर जिले की रेलवे स्टेशन गिरवर के आगे रेलवे ट्रैक पर भारी बारिश के चलते पटरियों पर मिट्टी मलवा आ गया। इस कारण रेल यातायात बाधित हो गया। रेलवे ट्रैक कुछ देर के लिए पूरी तरह से बंद हो गया। बताया जा रहा है कि इस रेलखंड पर तीसरी लाइन का काम चल रहा है, जिसके लिए खोदी गई मिट्टी का मलबा बारिश के पानी में बहकर पटरियों पर पहुंच गया और यह हालात बन गए।
Trending Videos
रेलवे के कर्मचारी मलवा हटाने में जुटे हुए हैं। एक पटरी को चालू कर दिया गया है, लेकिन उस पर भी अभी पानी भरा हुआ है। वहीं दूसरी पटरी पर अधिक मलवा आ जाने के कारण अभी बंद है, जिसका मलवा हटाने का कार्य जारी है। उम्मीद है कि कुछ समय बाद रेल यातायात सामान्य हो सकेगा।

Comments are closed.