Sagar News Trolley Tied Behind Pickup Got Thrown And Collided With Bike Riders, 2 Killed In Accident – Madhya Pradesh News
सागर जिले के रहली क्षेत्र में एक पिकअप वाहन से ट्रॉली छूटने के कारण बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और घायल को अस्पताल भेजा। पिकअप चालक फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

सड़क हादसा

Comments are closed.