Sagar: Spanish Language Will Be Taught In Dr. Harisingh Gaur Central University – Amar Ujala Hindi News Live

संगोष्ठी में गवर्निंग काउंसिल की सदस्य कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने भारत का प्रतिनिधित्व किया
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में शीघ्र ही स्पेनिश भाषा की पढ़ाई प्रारंभ होगी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में मैड्रिड स्थित यूरोपिया विश्वविद्यालय से हुई ऑनलाइन बैठक में स्पेनिश भाषा के ऑनलाइन प्रारंभिक पाठ्यक्रम शुरू करने को लेकर सार्थक चर्चा हुई। इस पाठ्यक्रम की अवधि तीन से छह महीने तक होगी, जिसे विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय सेल और अंग्रेजी एवं अन्य यूरोपियन भाषा विभाग के संयुक्त प्रयास से संचालित किया जाएगा।
Trending Videos
पाठ्यक्रम में विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों ही प्रवेश ले सकेंगे। शीघ्र ही पाठ्यक्रम से संबंधित विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त यूजी, पीजी एवं पी-एचडी पाठ्यक्रमों को ट्रेनिंग प्रोग्राम एवं ज्वाइंट प्रोग्राम के तहत संचालन पर भी चर्चा की गई, जिसमें यूरोपिया विश्वविद्यालय ने अपनी सहमति दी है। इसके अलावा स्पेन के विश्वविद्यालयों से विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग, बायोलॉजिकल साइंस, अर्थ साइंस, फॉरेंसिक साइंस जैसे कई विभागों के माध्यम से अकादमिक एवं शोध साझेदारी स्थापित की जाएगी।
विश्वविद्यालय के इंटरनेश्नल सेल की बैठक में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने हाल ही में हुए स्पेन के अकादमिक भ्रमण से जुड़े अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में विश्वविद्यालय आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि स्पेन के 18 से अधिक विश्वविद्यालय संपर्क में हैं और इंटरनेश्नल सेल के माध्यम से इन सभी विश्वविद्यालयों से चर्चा करते हुए अकादमिक एवं शोध साझेदारी के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की कुलपति के रूप में उन्होंने हाल ही में नेपाल, ताइवान, जर्मनी के विश्वविद्यालयों का भी शैक्षणिक भ्रमण किया गया है। वहां के भी विश्वविद्यालयों से भी संपर्क स्थापित कर अकादमिक एवं शोध साझेदारी के प्रयास किए जाएंगे, जिससे हमारे विद्यार्थियों को हम ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कर सकें और विदेशी विद्यार्थियों को भी हम अपने विश्वविद्यालय में अध्ययन के प्रति आकर्षित कर सकें।
गौरतलब है कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के गवर्निंग काउंसिल ने भारतीय एवं स्पेनिश विश्वविद्यालयों के बीच संपर्क के उद्देश्य से स्पेन में 8 से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित संगोष्ठी में भागीदारी की और स्पेन के विश्वविद्यालयों का भ्रमण किया। इस संगोष्ठी में गवर्निंग काउंसिल की सदस्य कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ‘शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण: भारतीय परिप्रेक्ष्य’ सत्र के अंतर्गत अकादमिक, शोध एवं अन्य अकादमिक साझेदारी की संभावनाओं एवं नीतियों पर सत्र को संबोधित भी किया था।

Comments are closed.