Sagar’s Deori Has Become A Supply Centre For Youth Getting Addicted To Smack – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On Jun 27, 2025 यह भी पढ़ें वैभव सूर्यवंशी को 0 पर आउट करने के बाद दीपक चाहर ने खोला… May 4, 2025 Uttarakhand Nikay Chunav Before Civic Elections Many… Dec 21, 2024 सागर जिले का देवरी विधानसभा क्षेत्र अब स्मैक के बढ़ते कारोबार और इसके नशे से युवाओं की बर्बादी को लेकर सुर्खियों में है। क्षेत्र में लगभग 500 युवा स्मैक की लत के शिकार हो चुके हैं। धीरे-धीरे यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यह क्षेत्र अब नशे के नेटवर्क का हब बनता जा रहा है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सूत्रों के अनुसार, महिलाओं के जरिए और घरों से सीधे नशे की पुड़िया उपलब्ध कराई जा रही है। क्षेत्र का बेलढाना गांव इस नेटवर्क का स्टॉक सेंटर बन चुका है। इस जहर का कारोबार करने वाले इतने शातिर हैं कि वह बाइक पर महिला को साथ बैठाकर नशे के आदी युवाओं को पुड़िया पहुंचा रहे हैं ताकि पुलिस की नजर न पड़े। ये भी पढ़ें- ‘अटलजी की स्मृति में ग्वालियर में होगी कैबिनेट की बैठक’, मंच से सीएम मोहन यादव ने की घोषणा राजस्थान बॉर्डर से आती है स्मैक सूत्र बताते हैं कि प्रदेश के राजगढ़-ब्यावरा से स्मैक की खेप गुना, अशोकनगर, रायसेन होते हुए देवरी तक पहुंच रही है। यहां से केसली, गौरझामर और सागर के हिस्सों में इसकी सप्लाई हो रही है। तीन महीने पहले सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने सिगरेट की डिब्बी में छिपाकर स्मैक बेचते दो तस्करों को पकड़ा था, जिनमें एक देवरी का था। ये भी पढ़ें-‘अमर उजाला संवाद’ में बोले रवि किशन- ‘ऑस्कर में पक्षपात होता है, हम लॉबी का शिकार हो जाते हैं’ नौजवान हो रहे नशे के शिकार देवरी नगर के रेस्ट हाउस, सिविल लाइन, केसली और आसपास के इलाकों में 17 से 20 वर्ष की उम्र के युवा इस नशे के चपेट में हैं। एक बार लत लगने पर वे अपराध की ओर बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में बस स्टैंड पर एक युवक की निर्मम हत्या इसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है। विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने कहा कि स्मैक का कारोबार समाज के लिए खतरा है, पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए। पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने चेताया कि खुलेआम नशे के सामान बिक रहे हैं, जिससे अराजकता फैल रही है। टीआई मीनेश भदौरिया ने माना कि स्मैक की मात्रा कम होने से पकड़ना मुश्किल है, लेकिन पुलिस लगातार मुखबिर तंत्र के जरिए काम कर रही है। इन पुड़ियाओं में बिक रहा नशीला पदार्थ इन पुड़ियाओं में बिक रहा नशीला पदार्थ Source link Like0 Dislike0 29614900cookie-checkSagar’s Deori Has Become A Supply Centre For Youth Getting Addicted To Smack – Madhya Pradesh Newsyes
Comments are closed.