Saharsa: Commendable Initiative Of Villagers Now There Will Be No Death Feast, Only Peace Feast On Sampindan – Amar Ujala Hindi News Live
समाज में प्रचलित बोझिल परंपराओं को खत्म कर सादगी और सामाजिक जागरूकता की मिसाल पेश करते हुए सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड के किशनपुर गांव के लोगों ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से तय किया कि अब गांव में किसी भी मृत्यु के बाद मृत्यु भोज (तेरही भोज) का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके स्थान पर केवल सम्पिंडन के दिन शांति भोज का आयोजन किया जाएगा।
