Saharsa News: Had Taken E-rickshaw On Rent, Driver’s Body Found In Morning; Incident Caused A Stir – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक छोटू उर्फ राजू
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
सहरसा जिले के सौर बाजार थानाक्षेत्र में एक 16 वर्षीय ई-रिक्शा चालक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-23 बैजनाथपुर निवासी शंकर यादव के बेटे छोटू उर्फ राजू के रूप में हुई है। मृतक के शव पर चोट के कई निशान और गले में गमछा लिपटा हुआ पाया गया, जबकि नाक और कान से खून निकल रहा था।
पूरी रात नहीं लौटा किशोर
जानकारी के मुताबिक, मृतक के भाई बबलू कुमार बैजनाथपुर चौक पर चाय की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि छोटू शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे उनसे मिला था और 50 रुपये लेकर कहीं चला गया। उसी रात उसे किसी ने भाड़े पर ई-रिक्शा सौर बाजार ले जाने के लिए बुक किया था। उन्होंने बताया कि परिवार ने सोचा कि छोटू मेले में चला गया होगा, लेकिन जब वह पूरी रात घर नहीं लौटा तो चिंता बढ़ गई। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों से पता चला कि महेशपुर बहियार के पास एक शव बरामद हुआ है। फोटो देखकर परिवार ने उसकी पहचान छोटू के रूप में की।
रिक्शा बरामद, पर बैटरी गायब
खोजबीन के दौरान मृतक का ई-रिक्शा सौर बाजार के जीरो माइल के पास मिला, लेकिन उसकी बैटरी गायब थी। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित हत्या है। उन्होंने पुलिस से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं, घटना की सूचना पर सौर बाजार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
इधर, परिजनों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस लगातार जांच कर रही है, लेकिन हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Comments are closed.