Saharsa News: Minor’s Father’s Friend Raped Her, Accused Farm Owner Declared Innocent – Amar Ujala Hindi News Live

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सहरसा के बैजनाथपुर थानाक्षेत्र में बीते रविवार की रात एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नाबालिग बच्ची के पिता का दोस्त ही है। पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर एसपी हिमांशु ने बताया कि सूचना के बाद सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें महिला थानाध्यक्ष डोली रानी, थानाध्यक्ष बैजनाथपुर, सदर थाना की महिला पुलिस अधिकारी खुशबू कुमारी और पुष्पम भारती शामिल थीं। इस टीम ने पीड़िता और संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ की। साथ ही मानवीय सूचना इकट्ठी कर 24 घंटे के अंदर अप्राथमिकी आरोपी, जो उसके पिता का ही मित्र है, को संदेह के आधार पर उसके घर से पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से गहन पूछताछ करने पर उसने नाबालिग लड़की के घर में घुसकर सोए अवस्था में उससे यौन अपराध की घटना करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। उसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब है कि लड़की के पिता ने घटना के बाद अपने घर के बगल के खेत मालिक पर उनकी अनुपस्थिति में बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। उसके बाद पीड़िता के पिता के आवेदन पर महिला थाने में खेत के मालिक पर पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा अनुसंधान को सही दिशा में लाने से घटना की सत्यता सामने आई और नामजद प्राथमिकी आरोपी को निर्दोष पाया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रभावी वैज्ञानिक अनुसंधान त्वरित गति से कराते हुए आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। त्वरित विचारण करा कर दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पीड़िता को चिकित्सीय जांच के बाद काउंसलिंग के लिए महिला थानाध्यक्ष की देखरेख में वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के कपड़े और बेड शीट जब्त की गई है।

Comments are closed.