Saharsa News: Stray Dogs Killed Six Goats By Tearing Them Apart In A Single Day, Panic Among People – Bihar News बिहार By On Mar 16, 2025 0 सहरसा जिले में आवारा और पागल कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इनका शिकार केवल इंसान ही नहीं, बल्कि मवेशी भी हो रहे हैं। रविवार को सदर अस्पताल रोड स्थित पुराने कैंपस के मुख्य गेट के पास एक दर्दनाक घटना ने सभी को हैरान कर दिया। यहां एक ही दिन में कुत्तों के झुंड ने एक मवेशी पालक की छह बकरियों को नोच-नोच कर मार डाला, जिससे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बन गया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यह भी पढ़ें- Bihar News:तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को कुचला, हादसे में एक व्यक्ति की मौत; एक गंभीर घायल बचाने गए लोगों पर भी किया हमला जानकारी के मुताबिक, घटना इतनी भयावह थी कि जब आसपास के लोग बकरियों को बचाने के लिए दौड़े, तो उन पर भी कुत्तों ने हमला करने की कोशिश की। लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे, लेकिन तब तक कुत्तों ने एक के बाद एक सभी छह बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। दुकान में घुसकर किया हमला पागल कुत्तों ने सदर अस्पताल गेट के सामने चाय दुकान चलाने वाली इंदु देवी की बकरियों को मार डाला। इंदु ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उन्होंने अपनी सभी बकरियों को दुकान के भीतर बांध रखा था, लेकिन कुत्तों का झुंड दुकान में घुस आया और एक-एक कर सभी बकरियों को काट डाला। उन्होंने बताया कि इस घटना में उन्हें करीब ₹50 हजार का नुकसान हुआ है, जो उनके जीवनयापन का मुख्य सहारा था। यह भी पढ़ें- Bihar Police:मुंगेर में एएसआई की हत्या के बाद अब पुलिस टीम पर हमला, एक जवान घायल; जानें पूरा मामला स्थानीय लोगों में बढ़ रहा गुस्सा इलाके के स्थानीय लोगों का कहना है कि पागल कुत्तों का आतंक यहां कोई नया नहीं है। पहले भी कई लोग इनकी चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। यह भी पढ़ें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल की चारों टीमें हुईं तय, जानिए… Jan 13, 2025 Bpsc Tre 3.0 Exam 2024 Latest Update; Candidates Can Check… Jul 17, 2024 Source link Like0 Dislike0 25958300cookie-checkSaharsa News: Stray Dogs Killed Six Goats By Tearing Them Apart In A Single Day, Panic Among People – Bihar Newsyes