Salasar Balaji: Akash Ambani Visited Salasar Balaji – Amar Ujala Hindi News Live – Salasar Balaji:आकाश अंबानी ने किए सालासर बालाजी के दर्शन, बांधा मन्नत का नारियल; कहा राजस्थान By On May 30, 2025 यह भी पढ़ें Uttarakhand Soldier Shravan Chauhan Martyr In Leh Ladakh Cm… Jul 19, 2024 आज महत्वपूर्ण आर्थिक फैसला लेने से बचें, दान के लिए दिन शुभ,… Aug 28, 2024 रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन और मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी गुरुवार को चुरू पहुंचे। यहां उन्होंने सालासर बालाजी के दर्शन किए। उन्होंने सालासर बालाजी मंदिर में एक घंटे तक पूजा-अर्चना की। साथ ही बालाजी को मनोकामना का नारियल भी बांधा। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मंदिर महंत मांगी लाल जी ने बताया कि आकाश अंबानी ने मनोकामना का नारियल बंधा। स्वयंभू बालाजी के विषय में जानकर बोले कि मैं इस जानकारी से अनजान था। बालाजी की महिमा के बारे में सुनकर उन्होंने परिवार के साथ निरंतर आकर बालाजी के दर्शन करने की बात कही। महंत ने बताया कि उनको पूरा मंदिर स्थल दिखाया गया। आकाश अंबानी को देखकर मुंबई इंडियंस के लिए प्रशंसकों की हूटिंग हुई। ये भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के नये वैरिएंट XFG और LF.7.9 की पुष्टि, जयपुर में सबसे ज्यादा केस बता दें कि अंबानी परिवार अक्सर राजस्थान आता रहता है। सालासर बालाजी का मंदिर चुरू जिले के सुजानगढ़ में है, यहां देश के हर राज्य से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ये देश इकलौत मंदिर है, जहां हनुमान जी की प्रतिमा ढाढ़ी- मूंछ में है। ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी से राहत का देसी जुगाड़ है बीकानेर का ये चलता-फिरता कूलर, देखे वीडियो हनुमान जी की प्रतिमा ढाढ़ी-मूंछ के पीछे एक कहानी है। कहते हैं कि एक संत मोहन दास महाराज अपनी बहन कान्ही बाई के घर भोजन कर रहे थे। इसी दौरान हनुमान जी ने उन्हें साधु के भेष में दर्शन दिए। इसके बाद मोहन दास महाराज ने बालाजी को दाढ़ी-मूंछ में देखा तो उन्होंने दाढ़ी-मूंछ वाले बालाजी की प्रतिमा का ही शृंगार किया। कहते हैं कि यही मूर्ति अब सालासर मंदिर में विराजमान है। Source link Like0 Dislike0 28015000cookie-checkSalasar Balaji: Akash Ambani Visited Salasar Balaji – Amar Ujala Hindi News Live – Salasar Balaji:आकाश अंबानी ने किए सालासर बालाजी के दर्शन, बांधा मन्नत का नारियल; कहाyes
Comments are closed.