Samastipur: Eunuchs Who Went To Ask For Alms Were Beaten Up Police Station Surrounded When No Action Was Taken – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस से नाराज किन्नरों ने थाने क घेराव कर किया सड़क जाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के विशंभरपुर ऐलौथ गांव में बख्शीश मांगने गए किन्नरों के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में मंगलवार को किन्नरों ने मुसरीघरारी थाने का घेराव कर दिया। नाराज किन्नरों ने समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रदर्शनकारी किन्नरों ने आरोप लगाया कि पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है।

Comments are closed.