Samastipur: Initiation Program In Rpcau, Emphasis On Character Building And Overall Development Of Education – Amar Ujala Hindi News Live

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में दीक्षारंभ कार्यक्रम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में शुक्रवार को नए छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ उनके समग्र व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण पर भी ध्यान केंद्रित करना था। कुलपति डॉ. पीएस पांडेय ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित कर कहा कि विश्वविद्यालय का दीक्षारंभ कार्यक्रम विशेष रूप से छात्रों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके तहत छात्रों को योग, हेल्थ हाइजीन, टेबल मैनर्स, पेंटिंग और संगीत जैसी गतिविधियों के माध्यम से समग्र विकास के लिए विभिन्न माड्यूल्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
डॉ. पीएस पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्रों को केवल शैक्षिक ज्ञान ही नहीं बल्कि उनके चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय में लगभग 100 प्रतिशत प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाता है, जिससे छात्रों को नौकरी की चिंता नहीं करनी चाहिए और अपनी शिक्षा पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कुलपति ने छात्रों को पूसा के ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी दी और उन्हें गर्व करने के लिए प्रेरित किया कि वे इस कृषि और ऋषि की भूमि पर अध्ययन करने आए हैं।
मुख्य अतिथि का प्रेरक संदेश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु रंजन ने छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्हें विनम्रता और अहंकार से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने महान वैज्ञानिकों जैसे आइंस्टीन के उदाहरणों का हवाला देते हुए बताया कि किस प्रकार विनम्रता और ध्यान केंद्रित सोच से बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि उन्हें न केवल अपनी व्यक्तिगत सफलता पर ध्यान देना चाहिए, बल्कि देश की प्रगति के बारे में भी सोचना चाहिए और अपने लक्ष्य को ऊंचा रखना चाहिए।
छात्र हित में किए गए बदलाव
कुलसचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि दीक्षारंभ की शुरुआत पूसा विश्वविद्यालय से हुई है। अब इसे यूजीसी और आईसीएआर के निर्देशानुसार पूरे देश के विश्वविद्यालयों में लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुलपति डॉ. पांडेय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में छात्रों के हित में कई बदलाव किए गए हैं, जिनमें नियमों को सरल बनाना और छात्रों की सुविधा के लिए नए कदम उठाना शामिल है। विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा देश भर में अच्छे प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए उन्होंने नए छात्रों को इससे प्रेरणा लेने की बात कही।
विशेषज्ञों और शिक्षकों की मौजूदगी
इस अवसर पर निदेशक शिक्षा डॉ. उमाकांत बेहरा, निदेशक अनुसंधान डॉ. ए. के. सिंह, डीन पीजीसीए डॉ. मयंक राय, डीन बेसिक साइंस डॉ. अमरेश चंद्रा, डीन इंजीनियरिंग डॉ. राम सुरेश वर्मा, डीन कम्युनिटी साइंस डॉ. उषा सिंह, डॉ. राकेश मणि शर्मा, डॉ. महेश कुमार और सूचना पदाधिकारी डॉ. कुमार राज्यवर्धन समेत अन्य वरिष्ठ शिक्षक, वैज्ञानिक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. मीनाक्षी द्विवेदी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंजनी कुमारी ने दिया। इस दीक्षारंभ कार्यक्रम ने नए छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।

Comments are closed.