Samastipur Nal Jal Yojana Woman Arrested For Embezzling More Than Six Lakhs She Is Wife Of Former Ward Member – Amar Ujala Hindi News Live

महिला गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नल जल योजना में गबन के आरोप में ताजपुर पुलिस ने हरपुर भिंडी पंचायत (समस्तीपुर) के वार्ड तीन के पूर्व वार्ड सदस्य को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार पूर्व वार्ड सदस्य गांव के ललित नारायण राय की पत्नी अनुराधा देवी बताई गई है। अनुराधा पर नल जल योजना के 6.69 लाख रुपये गबन करने का आरोप है। अनुराधा समेत 10 पूर्व वार्ड सदस्यों पर सरकार का एक करोड़ से अधिक रुपये गबन करने का आरोप है।

Comments are closed.