Samastipur News: Body Of Youth Found Behind Hanuman Temple In Pnt Colony, Drug Overdose – Amar Ujala Hindi News Live

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के पीएनटी कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पीछे रविवार शाम एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान रोसड़ा थानाक्षेत्र के भादो घाट निवासी विक्की कुमार के तौर पर हुई है, जो वर्तमान में अपने जीजा के यहां रहता था। सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। आशंका है कि युवक की मौत नशीली दवा के अत्यधिक सेवन के कारण हुई है। शाम करीब 5:00 बजे मंदिर की ओर पूजा करने गए लोगों ने नाले पर पड़ा शव देखकर शोर मचाया।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि विक्की मगरदही घाट निवासी विनय कुमार की पत्नी का भाई था, जो चार दिन पूर्व ही चेन्नई से यहां लौटा था। इस दौरान वह कुछ स्थानीय युवकों के साथ खा-पी रहा था। लोगों ने शक जाहिर किया है कि पाउडर और नशीली दवा के ओवरडोज के कारण उसकी मौत हुई है। ग्रामीणों ने आसपास के इलाके में ड्रग्स के कारोबार की भी बात कही है। मृतक युवक के माता-पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है, जिस कारण वह अपने जीजा के साथ रहता था। जानकारी के मुताबिक, गत महीने भी पीएनटी कॉलोनी में पूसा के रहने वाले एक युवक का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत नशीले पदार्थ के सेवन के कारण होना बताया गया था।
नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके। स्थानीय लोगों ने नशीले पदार्थ के सेवन की बात कही है। मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Comments are closed.