Samastipur News: Clashes With Accused’s Family, Woman’s Leg Injured; Police Accused Of Assault – Amar Ujala Hindi News Live

अस्पताल में भर्ती घायल महिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के भट्टी चौक के पास लूट मामले के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस और आरोपी के घर वालों के बीच मंगलवार की शाम झड़प हो गई। झड़प की इस घटना में आरोपी की मां को चोट लग गई। बताया जा रहा है कि मिथलेश देवी नामक महिला के बाएं पैर में चोट लगी है, जिसे परिवार के लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस अचानक पहुंचकर डंडा चलाने लगी।
जानकारी के मुताबिक, चकमहेसी थाना अध्यक्ष शिव ज्योति कुमारी ने बताया कि बाइक लूट मामले का आरोपी गुलाब राय के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के भट्टी चौक स्थित घर पर छिपे होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो उसके घर वालों ने इसका विरोध किया और पुलिस से उलझ गई। इस दौरान गुलाब ने पिस्तौल तान दी और वहां से फरार हो गया। झड़प की इस घटना में बदमाश की मां मिथलेश देवी को चोट लग गई।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुलाब राय पर पूर्व में भी हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस पर लगाया जा रहा मारपीट का आरोप बेबुनियाद है। अगर परिवार वाले पुलिस से नहीं उलझते तो बदमाश की गिरफ्तारी हो जाती।
वहीं, मिथलेश देवी के बड़े बेटे संजय राय ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अचानक पहुंचकर घर में मारपीट शुरू कर दी। पूर्व में कोई नोटिस नहीं दिया गया और उनकी मां के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इस वजह से उनके बाएं पैर में गंभीर चोटें आई हैं। पहले कल्याणपुर पीएससी में भर्ती कराया गया। फिर वहां से सदर अस्पताल ले जाया गया। संजय राय ने घर से रुपये लूटने का भी आरोप लगाया।
इधर, सदर डीएसपी 2 विजय महतो ने बताया कि हालांकि वह छुट्टी पर है। लेकिन एक बदमाश को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम के साथ झड़प की बात सामने आई है। झड़प के दौरान ही महिला को चोट लगने की बात बताई जा रही है। वैसे पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed.