Samastipur: Palayan Roko Naukari Do Yatra, Youth Congress Says Govt Is Not For Youth, But For Capitalists – Bihar News – पलायन रोको नौकरी दो यात्रा:बेरोजगारी पर फूटा युवाओं का गुस्सा, यूथ कांग्रेस बोली बिहार By On Mar 24, 2025 0 बेरोजगारी के खिलाफ चल रही ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा रविवार को समस्तीपुर पहुंची। इस यात्रा का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु कर रहे हैं। हालांकि यात्रा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार शामिल नहीं हुए, लेकिन युवाओं का जोश और सरकार के खिलाफ आक्रोश साफ देखने को मिला। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यात्रा के समस्तीपुर आगमन के अवसर पर कांग्रेस जिला कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। उसमें उदय भानु ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सिर्फ कांग्रेस या यूथ कांग्रेस की नहीं, बल्कि उन करोड़ों बेरोजगार युवाओं की आवाज है जो आज नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं और हताशा में जी रहे हैं। यह भी पढ़ें- Bihar Election:मोतिहारी में गरजे लालू यादव, बोले- कोई माई का लाल तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता ‘बेरोजगारी से त्रस्त हैं युवा’ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश का युवा आज बेरोजगारी की वजह से मानसिक तनाव और निराशा का शिकार है। वह बदलाव चाहता है, लेकिन केंद्र सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सेवा में लगी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देना नहीं चाहती, बल्कि उन्हें अग्निपथ जैसी योजनाओं के जरिए गुमराह कर रही है। अग्निवीर योजना पर उठाए सवाल उदय भानु ने अग्निवीर योजना को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने बताया कि जब सेना में बहाली की सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी थीं। लगभग 80 हजार युवाओं ने परीक्षा पास कर ली थी, तभी सरकार ने इस प्रक्रिया को अचानक रद्द कर अग्निवीर योजना लागू कर दी। इसके कारण आज हजारों नौजवान निराश हैं और कई आत्महत्या तक कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं को चार साल के बाद सड़कों पर छोड़ने की साजिश है, ताकि वे बाद में पूंजीपतियों के अधीन काम करें। यह भी पढ़ें Sirohi News: Mp Lumbaram Choudhary Met Union Minister Nitin… Dec 12, 2024 Trains Going For Mahakumbh 2025 Are Running Late By Hours… Jan 16, 2025 Source link Like0 Dislike0 26383500cookie-checkSamastipur: Palayan Roko Naukari Do Yatra, Youth Congress Says Govt Is Not For Youth, But For Capitalists – Bihar News – पलायन रोको नौकरी दो यात्रा:बेरोजगारी पर फूटा युवाओं का गुस्सा, यूथ कांग्रेस बोलीyes