Sambhal Stepwell Unveils Iron Gate And Stairs Excavation Stopped At Well On First Floor Up News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
संभल के चंदौसी में मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में मिली बावड़ी में सातवें दिन बावड़ी की पहली मंजिल के गलियारों से मिट्टी हटाने का काम जारी है। एएसआई की टीम भी बावड़ी स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है। इससे पहले, गुरुवार को भी पहली मंजिल के गलियारों से मिट्टी हटाने का काम किया गया। 40 से 45 मजदूर गलियारों से मिट्टी निकाल कर ट्रैक्टर-ट्राली में भरने में लगे रहे। दिन भर की मेहनत के बाद पहली मंजिल के एक साइड के गलियारे का पूरा फर्श साफ कर दिया गया है। वहीं बावड़ी में उतर रही सीढ़ियों के सामने बावड़ी का कुआं बताया जा रहा है। वहां मिट्टी इकट्ठा कर वहां की खोदाई पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि पहली मंजिल की पूरी तरह से सफाई होने के बाद ही कुआं की साइड वाली की मिट्टी निकाली जाएगी। बृहस्पतिवार को भी सुबह साढ़े 10 बजे करीब नगर पालिका परिषद की सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रियंका सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंची। दो शिफ्ट में 40-45 मजदूरों की ड्यूटी लगाई जा रही है।
लंच टाइम तक एक टीम काम कर रही है तो लंच के बाद दूसरी टीम काम कर रही है। सुबह 10 बजे एएसआई की टीम के सर्वे के बाद करीब 11 बजे मजदूर फावड़ा और परात लेकर बावड़ी के प्रथम मंजिल पर पहुंचे। जहां गलियारों से मिट्टी हटाने का काम शुरू किया। सीढ़ियों तक मजदूर लाइन में खड़े होकर एक दूसरे से मिट्टी से भरी परात लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली तक पहुंचा रहे थे।
शाम पांच बजे तक कार्य बंद कर दिया गया। तब तक बावड़ी में सीढ़ियों से उतरने के बाद दायीं ओर के गलियारे के फर्श को पूरी तरह से साफ कर दिया गया। जबकि दूसरी तरफ के गलियारे की मिट्टी उस ओर के गेट पर लाकर काम रोक दिया गया। इतना ही नहीं बावड़ी की सीढ़ियों के सामने वाली साइड में कुआं बताया जा रहा है। जिससे वहां का गेट मिट्टी भर कर बंद कर दिया गया है। इसकी खोदाई ऊपरी मंजिल की सफाई करने के बाद ही होगी।
चंदौसी के मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी का सर्वे करती एएसआई की टीम
मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में मिली बावड़ी की पहली मंजिल के गलियारों से मिट्टी हटाने का काम जारी है। उधर,तीसरे दिन भी एएसआई की टीम ने बावड़ी स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। सुबह 10 बजे से टीम माैके पर पहुंची। उन्होंने बावड़ी की पहली मंजिल के गलियारों में घुस कर छानबीन कर फोटो और वीडियोग्राफी भी की। इसके अलावा बावड़ी की नापजोख की गई। नगर पालिका की सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रियंका सिंह ने बताया कि एएसआई की सर्वे कर रही है। सदस्यों ने बावड़ी में फोटो व वीडियोग्राफी की। पहली मंजिल पर नापजोख भी की है।

Comments are closed.