Sambhal Violence: Important Evidence Found From Mullah Afroz’s Mobile, Many Videos Have Been Deleted – Amar Ujala Hindi News Live

हिंसा के आरोपी शारिक साठा और मुल्ला अफरोज
– फोटो : संवाद
विस्तार
संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक शाटा के गुर्गे दीपा सराय निवासी मुल्ला अफरोज के मोबाइल से पुलिस को अहम सबूत हाथ लगे हैं। जो हिंसा से जुड़े हैं। एसपी ने बताया कि मुल्ला अफरोज ने पूछताछ में बताया था कि जो वीडियो डिलीट की हैं वह बवाल से पहले और बाद की थीं। इसलिए उन वीडियो को रिकवर कराया जा रहा है।

Comments are closed.