Sambhal Violence: Mp Burke Reached Lucknow To Record His Statement, Said- It Is My Duty To Respond – Amar Ujala Hindi News Live – Sambhal Violence:सांसद बर्क बयान दर्ज करवाने लखनऊ पहुंचे, कहा
संभल में 24 नवंबर को हुए बवाल के मामले में आरोपी बनाए गए समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क बुधवार को न्यायिक जांच आयोग के सामने बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ पहुंचे। आयोग ने उन्हें और एक विधायक के बेटे को आयोग के लखनऊ स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा था।

Comments are closed.