Sambhal Violence: Police Pasted Posters Of Rioters In Public Places, Suspected To Be Outsiders – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस ने हिंसा में शामिल आरोपियों की तस्वीर सार्वनजिक स्थानों पर चस्पा किए
– फोटो : संवाद
विस्तार
जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल 74 उपद्रवियों के पोस्टर शुक्रवार की शाम को संभल कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए हैं। यह उपद्रवी वह हैं जिनकी पहचान पुलिस बवाल के बाद से अब तक नहीं कर सकी है। माना जा रहा है कि यह उपद्रवी बवाल करने के लिए बाहर से आए थे।

Comments are closed.