Sampurnanand Sanskrit University Admission Date Extended Till August 10 – Amar Ujala Hindi News Live

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने लगातार दूसरी बार दाखिले की तारीख को बढ़ा दिया है। विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालय में आवेदक अब 10 अगस्त तक शास्त्री, आचार्य और अन्य पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Trending Videos
कुलसचिव राकेश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए प्रवेश की तिथि को बढ़ाया गया है। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा।
प्रथमा, पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा, शास्त्री व आचार्य के प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssvvonline.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी कक्षाओं की प्रवेश सूची को पोर्टल के कालेज लागिन से निकालकर विश्वविद्यालय के परीक्षानुभाग में 17 अगस्त तक जमा करना होगा।
बता दें कि इसके पूर्व विश्वविद्यालय ने 25 जुलाई तक आवेदन की तारीख बढ़ाई थी। महाविद्यालयों में काफी संख्या में आवेदक दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर सके थे। महाविद्यालयों के अनुरोध पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने दाखिले की तिथि को आगे बढ़ाया है।

Comments are closed.