
सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन
Samsung एक ऐसे फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसे दोनों तरफ से यूज किया जा सकता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस फोल्डेबल फोन के डिजाइन को अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क से अप्रूवल मिल चुका है। यह फोल्डेबल फोन 360 डिग्री वाले हिंज के साथ आएगा, जिसकी वजह से इसे दोनों तरफ से फोल्ड किया जा सकेगा। सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन अब तक लॉन्च हुए सभी फोल्डेबल फोन के मुकाबले यूनीक डिजाइन के साथ आ सकता है। अब तक सिंगल और ट्रिपल फोल्ड वाले फोन मार्केट में कमर्शियली लॉन्च किए जा चुके हैं। ये फोल्डेबल फोन 180 डिग्री तक मुड़ने वाले हिंज के साथ आते हैं।
यूनीक फोल्डेबल डिस्प्ले
पेटेंट इमेज को टिप्स्टर @Xleaks7 ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है। GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन का फ्लेक्सिबल डिजाइन इसे दोनों तरफ से फोल्ड करने में सक्षम बनाएगा। इस फोल्डेबल फोन में 360 डिग्री मुड़ने वाला हिंज लगा है। इस फोल्डेबल फोन को यूजर्स दोनों तरफ से मोड़ भी सकेंगे और यूज भी कर सकेंगे, जो उन्हें एक यूनीक एक्सपीरियंस दिलाएगा।
सैमसंग फोल्डेबल फोन
क्या है टेक्नोलॉजी?
रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में कंपनी द्वारा डेवलप की जा रही अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) वाले डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिस्प्ले में लेयर स्ट्रक्चर के लिए फ्लेक्सिबल पॉलीमर और एडहेसिव का इस्तेमाल किया जा सकता है। सैमसंग के इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन में नया हिंज सिस्टम दिया जाएगा, जो डिस्प्ले के दोनों तरफ मोड़ने में मदद करेगा।
पेटेंट इमेज में सैमसंग के फोन के डिजाइन की भी झलक दिखी है, जिसमें फोन को अंदर की तरफ और बाहर की तरफ डिस्प्ले मोड़ने के बाद फोन कैसा दिखता है, उसका पता चलता है। आने वाले दिनों में फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में कई और नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। हुआवे ने भी हाल ही में Pura X वाला फ्लिप फोन शोकेस किया है, जो साइड से फोल्ड हो सकता है।
यह भी पढ़ें – Garena Free Fire MAX के लेटेस्ट Redeem Codes, फ्री में मिलेंगे Outfits समेत कई आइटम