
सैमसंग गैलेक्सी एम36 5जी
Samsung Galaxy M36 5G जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज का यह अपकमिंग फोन पिछले साल आए Galaxy M35 5G का अपग्रेड वर्जन होगा। कंपनी ने इस फोन का प्रमोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें कैमरा मॉड्यूल को टीज करते हुए Coming Soon लिखा है। इस फोन का बैक पैनल Galaxy S25 Edge की तरह है। इसमें तीन कैमरे देखे जा सकते हैं। इसके अलावा सैमसंग ने इस फोन का डिजाइन एलिमेंट भी Galaxy S सीरीज की तरह ही रखा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का यह फोन Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने फोन की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 20,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। इसे नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इसका डिजाइन देखने में काफी हल्का लगता है।
Samsung Galaxy M36 5G के संभावित फीचर्स
Samsung Galaxy M36 5G को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया गया है। इसमें Google Gemini पर बेस्ड AI फीचर मिल सकता है। सैमसंग के इस फोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर SM355B है और इसमें 6GB रैम मिलेगा। यह फोन Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें Android 15 पर बेस्ड OneUI पर काम करेगा।
सैमसंग का यह फोन 6.7 इंच का डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। यही नहीं, फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 12MP का कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में Galaxy A36 5G को लॉन्च किया था। यह फोन 8GB रैम और 128GB के शुरुआती वेरिएंट में आता है। इसकी कीमत 32,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें –
BSNL 5G सर्विस जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने रखा नाम, प्राइवेट कंपनियों की बढ़ी टेंशन

Comments are closed.