
सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में आई बड़ी गिरावट।
प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग है तो आपके लिए गुड न्यज है। साउथ करिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग के महंगे स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 FE की कीमत में एक बार फिर से बड़ी कटौती हुई है। अगर आप फ्लैगशिप फीचर्स के साथ ड्यूरेबल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। इसमें आपको दमदार प्रोसेसर के साथ शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। Samsung Galaxy S24 FE के कैमरे से आप DSLR लेवल की फोटो क्लिक कर सकते हैं।
वैसे तो Samsung Galaxy S24 FE को खरीदने के लिए आपके पास करीब 60 हजार रुपये होने चाहिए। हालांकि अभी अमेजन आपको इस स्मार्टफोन पर हैवी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इस समय आप भारी भरकम डिस्काउंट के साथ इसे खरीद सकते हैं। आइए आपको इस पर मिलने वाले सभी ऑफर्स और इसके फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy S24 FE की कीमत हुई धड़ाम
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर Samsung Galaxy S24 FE इस समय 59,999 रुपये पर लिस्ट है। अमेजन के ऑफर में आप इसे इससे काफी कम कीमत में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। कंपनी ग्राहकों को इस पर फ्लैट 41% का बड़ा डिस्काउंट दे रही है। इस प्राइस कट के बाद आप इसे सिर्फ 35,415 रुपये की कीमत में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। बता दें कि यह डिस्काउंट ऑफर आपको इसके 128GB स्टोरेज और ब्लू वेरिएंट पर मिलेगा।
अमेजन Samsung Galaxy S24 FE की खरीदारी पर बैंक ऑफर भी दे रहा है जिसमें आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। सेलेक्टेड बैंक कार्ड्स पर आपको 1250 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा आपके पास 1026 रुपये का कैशबैक पाने का भी मौका होगा। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने सिर्फ 1594 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
इस ऑफर में होगी भारी बचत
अमेजन अपने ग्राहकों को Samsung Galaxy S24 FE की खरीदारी पर 33,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप 33 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Samsung Galaxy S24 FE के फीचर्स
- Samsung Galaxy S24 FE में एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल डिजाइन मिलता है।
- इसमें कंपनी ने 6.7 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी है।
- डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन मिलती है।
- परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Exynos 2400e चिपसेट दिया गया है।
- Samsung Galaxy S24 FE में 8GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिलती है।
- फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में 50+8+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 10MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4700mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 25W को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें- 1600 करोड़ पासवर्ड लीक पर Google की चेतावनी, यूजर्स तुरंत कर लें ये काम

Comments are closed.