सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा
Samsung Galaxy S25 Ultra में पहली बार बड़ा प्राइस कट किया गया है। पिछले महीने लॉन्च हुए सैमसंग का यह सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से 30,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। सैमसंग का यह फोन 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस बड़े प्राइस कट के बाद यह स्मार्टफोन अब 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर चल रहे सेल में यह फोन जबरदस्त डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे। अगर, आप भी सैमसंग का यह प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं तो इसे खरीदने से पहले मिलने वाले ऑफर को जान लें।
30 हजार रुपये बचाने का मौका
Samsung Galaxy S24 Ultra की खरीद पर 9,000 रुपये का फ्लैट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। वहीं, इसे पुराने फोन के साथ एक्सचेंज करने पर 31,800 रुपये तक का अलग से फायदा मिलेगा। इस तरह से सब डिस्काउंट लगाने के बाद आप इसकी खरीद पर करीब 30,000 रुपये तक बचा सकते हैं।
सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 12GB RAM + 1TB में आता है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 1,41,999 रुपये और 1,65,999 रुपये में मिलता है। इसके चार कलर ऑप्शन टाइटैनियम ब्लैक, टाइटैनियम ब्लू, टाइटैनियम ग्रे और टाइटैनियम सिल्वर में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra के फीचर्स
Samsung Galaxy S25 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6.9 इंचका डायनैमिक 2X AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 45W वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
इसमें 200MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12MP के दो और कैमरे मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 12MP का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Samsung OneUI 7 पर काम करता है और इसमें Galaxy AI फीचर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें – Apple ने हटाया यह खास सिक्योरिटी फीचर, खतरे में लाखों iPhone यूजर्स का डेटा!

Comments are closed.