पुलिस के अनुसार, ऑपरेशन भौकाल अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थाना अधिकारी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 11 अप्रैल 2025 को मुखबिर सूचना पर कार्रवाई की। सूचना के आधार पर टीम ने सांचौर कस्बे के चोपनिया वास इलाके में दबिश दी और मौके से लालाराम पुत्र गुलाराम जाति जाट, उम्र 38 साल, निवासी भीमगुड़ा, थाना सरवाना, हाल निवासी चोपनिया वास, सांचौर को संदिग्ध हालत में पकड़ा।
पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के समर्थन में सर्व समाज एकजुट, आहूजा की टिप्पणी का किया विरोध
पुलिस द्वारा मौके पर तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 1.660 किलोग्राम डोडा पोस्त, मादक पदार्थ की बिक्री से प्राप्त 3,45,995 रुपये नकद, और डोडा पोस्त को तोलने में प्रयुक्त एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया।
एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थाना अधिकारी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सांचौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण संख्या 173/2025 दर्ज किया है। आरोपी से मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है।
