Sand Mining Completely Banned In Bihar Till October 15, Big Decision Regarding Environmental Protection – Amar Ujala Hindi News Live
खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और खनन प्रबंधन को लेकर अहम फैसला लेते हुए राज्य के सभी बालू घाटों पर 15 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इस अवधि के दौरान बालू की बिक्री केवल सेकेंड्री लोडिंग पॉइंट्स और K स्टॉकिस्ट लाइसेंस के माध्यम से ही की जाएगी, जिससे जनता और कार्य विभागों को बालू की कमी न हो।

Comments are closed.